Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Mar, 2025 04:29 PM

इंदौर में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान पर सियासी बवाल
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री और इंदौर शहर के महापौर के ख़िलाफ़ बोले गए शब्दों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। शहर भर में उनके शब्दों का भी विरोध हो रहा है, इसी कड़ी में कलेक्टर कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अश्विन जोशी के पुतले की चप्पलों से पिटाई की और उसके बाद पुतला जलाया।
इस पूरे मामले में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की ऐसे इंसान को आदरणीय बोलने का सवाल ही नहीं होता जब वह विधायक थे और उनकी सरकार थी तब कौन से काम हुए थे। आज इंदौर में कोई भी बाहर से आता है तो वह इंदौर की और इंदौर के विकास की तारीफ़ करता है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि ऐसे इंसान को सद्बुद्धि दें।