Edited By Vikas Tiwari, Updated: 13 Mar, 2021 04:15 PM

विदिशा ज़िले के सिरोंज के स्कूलों से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी की, शिक्षा के मंदिर में ऐसे काम भी हो रहे हैं। मामला सिरोंज तहसील के ग्राम बरखेड़ा का बताया जा रहा है। जहां स्कूल परिसर में रात को नाच गाने चल रहे थे। वो...
सिरोंज (रज़ी खान): विदिशा ज़िले के सिरोंज के स्कूलों से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी की, शिक्षा के मंदिर में ऐसे काम भी हो रहे हैं। मामला सिरोंज तहसील के ग्राम बरखेड़ा का बताया जा रहा है। जहां स्कूल परिसर में रात को नाच गाने चल रहे थे। वो भी किसी शादी या पारिवारिक नहीं बल्कि बेंडियो को लाकर नचाया जा रहा था और मर्द भी उनके साथ ठुमके लगा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बड़ा सवाल ये है कि आखिर स्कूल परिसर में नाचने की अनुमति किसी ने दी या सरकारी शिक्षकों की मिली, या भगत ये सब हुआ। खैर जो भी हो लेकिन ज्ञान के मंदिर में इस तरह नाचना किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। अब देखना ये है कि प्रशासन इस ओर क्या एक्शन लेता है।