शिक्षा के मंदिर में ‘मुझको राणा जी माफ करना' गाने पर चल रहा था डांस, वीडियो वायरल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 13 Mar, 2021 04:15 PM

porn dance is going on at school

विदिशा ज़िले के सिरोंज के स्कूलों से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी की, शिक्षा के मंदिर में ऐसे काम भी हो रहे हैं। मामला सिरोंज तहसील के ग्राम बरखेड़ा का बताया जा रहा है। जहां स्कूल परिसर में रात को नाच गाने चल रहे थे। वो...

सिरोंज (रज़ी खान): विदिशा ज़िले के सिरोंज के स्कूलों से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी की, शिक्षा के मंदिर में ऐसे काम भी हो रहे हैं। मामला सिरोंज तहसील के ग्राम बरखेड़ा का बताया जा रहा है। जहां स्कूल परिसर में रात को नाच गाने चल रहे थे। वो भी किसी शादी या पारिवारिक नहीं बल्कि बेंडियो को लाकर नचाया जा रहा था और मर्द भी उनके साथ ठुमके लगा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Sironj, porn dance, video viral, school

बड़ा सवाल ये है कि आखिर स्कूल परिसर में नाचने की अनुमति किसी ने दी या सरकारी शिक्षकों की मिली, या भगत ये सब हुआ। खैर जो भी हो लेकिन ज्ञान के मंदिर में इस तरह नाचना किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगा। अब देखना ये है कि प्रशासन इस ओर क्या एक्शन लेता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

6/0

0.5

Delhi Capitals

183/6

20.0

Chennai Super Kings need 178 runs to win from 19.1 overs

RR 12.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!