संघ लोक सेवा की मैन परीक्षा में प्रज्वल चौरसिया ने मारी बाजी, ऑल इंडिया 770वीं रेंक हासिल कर किया नाम रोशन
Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Jun, 2023 03:14 PM

छतरपुर के प्रज्वल चौरसिया ने संघ लोक सेवा की मैन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 770वां स्थान हासिल किया है।
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर नगर की पैराडाइज सिटी (paradise city) में रहने वाले प्रज्वल चौरसिया को 10 दिन के अंदर ही एक और बड़ी सफलता मिली है। प्रज्वल ने संघ लोक सेवा की मैन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 770वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने 2 जून को संघ लोक सेवा की एक और परीक्षा में प्रज्वल चौरसिया ने सफलता के झण्डे गाड़े हैं।
प्रज्वल चौरसिया ने छतरपुर का नाम रोशन किया
प्रज्वल चौरसिया (Prajwal Chaurasia) एनएमडीसी पन्ना से फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए है और पीडी चौरसिया के बेटे हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की दम पर पहले संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की मेंस परीक्षा में 770 वीं रेंक हांसिल की और अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमाण्डेंट की परीक्षा में भी ऑल इंडिया में 97वीं रेंक हासिल कर एक बार फिर छतरपुर का नाम रोशन किया है।