Edited By meena, Updated: 13 Mar, 2025 01:27 PM

छत्तीसगढ़ के अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में पांच किग्रा से अधिक वजन का एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया...
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में पांच किग्रा से अधिक वजन का एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि माओवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की घटनाओं से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बम विरोधी दस्ता की टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अमदई निको कंपनी डंप एरिया की ओर अनुविभागीय अधिकारी के साथ जिला पुलिस बल एवं बम विरोधी दस्ता की संयुक्त टीम खोज अभियान पर में रवाना हुए थे। सुरक्षा बलों द्वारा अमदई निको कंपनी के डम्प एरिया आसपास क्षेत्र के सर्चिंग के दौरान एक प्रेशर (कुकर) आईईडी बम बरामद किया गया पांच किग्रा से ज्यादा वजन का था। माओवादियों द्वारा लगाये गए आईईडी से सुरक्षा बल बाल-बाल बचे, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आई.ई.डी. को निष्क्रिय किया गया।