Edited By Desh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 11:51 PM

मध्यप्रदेश के सतना से एक ऐसा मामला आया है जिसने सनसनी फैला दी है। इस मामले के सामने आने के बाद न केवल जिला में बल्कि मध्य प्रदेश में भी हड़कंप है। दरअसल यहां व्यापार मेले के वॉशरूम में छुपकर एक महिला का ‘प्राइवेट वीडियो’बनाया गया है जिसके सामने आने...
(सतना): मध्यप्रदेश के सतना से एक ऐसा मामला आया है जिसने सनसनी फैला दी है। इस मामले के सामने आने के बाद न केवल जिला में बल्कि मध्य प्रदेश में भी हड़कंप है। दरअसल यहां व्यापार मेले के वॉशरूम में छुपकर एक महिला का ‘प्राइवेट वीडियो’बनाया गया है जिसके सामने आने के बाद हलचल है।
विंध्य व्यापार मेले में शर्मनाक हरकत
शहर के BTI ग्राउंड में महिला बाथरूम के अंदर एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है जिससे हड़कंप मच गया है। दरअसल बीटीआई ग्राउंड में आयोजित विंध्य व्यापार मेले में शर्मनाक हरकत की गई है। मेले में बने महिला शौचालय से किसी ने युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैला दिया है ।
आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होन के बाद मेला प्रबंधन में भी हड़कंप
इस आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होन के बाद मेला प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। गंभीरता को देखते हुए मेला प्रंबधन सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो के बारे में जांच कर रही है । विंध्य चैंबर ने मामले की संजीदगी को देखते हुए कोलगवां थाना में शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिला सुरक्षा के दावों पर खड़े हो रहे सवाल
हालांकि शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस सूत्रों का दावा है कि एक संदेही युवक को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है। वीडियो बनाने में कितने लोग शामिल थे और कैसे शूट किया गया पुलिस सारा पता लगाने की कोशिश कर रही है।
लोग अव्यवस्था पर उठा रहे प्रश्न
इसके साथ ही मेला परिसर में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं । लोगों का आरोप है कि मेले में अव्यवस्था का आलम है, बाथरूम जैसे स्थानें पर निगरानी की व्यवस्था सही नहीं है । लिहाजा वीडियो के वायरल होने से मेला प्रंबधन में भी हड़कंप है।