राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ‘राहु’ बन गए हैं : चौहान

Edited By PTI News Agency, Updated: 29 Mar, 2023 09:42 PM

pti madhya pradesh story

भोपाल, 29 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी को देश का ज्ञान नहीं है और कांग्रेस के लिए ‘अशुभ राहु’ बन गए हैं।

भोपाल, 29 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी को देश का ज्ञान नहीं है और कांग्रेस के लिए ‘अशुभ राहु’ बन गए हैं।
हिंदू ज्योतिष शस्त्र के मुताबिक ‘राहु’ एक काल्पनिक खगोलीय पिंड है जिसका वर्णन दुष्परिणाम देने वाले ग्रह के तौर पर किया गया है।
इसके अलावा, चौहान ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा देश भर में किए जा रहे ‘सत्याग्रह’ आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को ‘‘सत्याग्रह नहीं, माफी यात्रा निकालनी चाहिए।’’
चौहान ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल एक ऐसे नेता हैं जिनको न तो राष्ट्र की जानकारी है और न राष्ट्र नीति की। राहुल गांधी जी देश संविधान से चलता है, जुबान से नहीं चलता है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘देश की जनता जानती है कि कांग्रेस देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहुल नहीं, ‘राहु’ बन गये।’’
चौहान ने कहा कि पूरे देश में तो अमृतकाल चल रहा है, लेकिन कांगेस में ‘राहु काल’ चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर राहुल जी नेहरू-गांधी परिवार से न होते तो कहां होते। सारा देश जानता है; बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम नेता उनको जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं, जबकि यह वास्तविकता है कि राहुल, गांधी-नेहरू परिवार के सबसे असफल, सबसे कमजोर, गैर जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं।’’
राहुल द्वारा करीब 10 साल पहले एक अध्यादेश फाड़े जाने पर तंज कसते हुए चौहान ने कहा, ‘‘देश भूला नहीं होगा कि यह राहुल गांधी का अहंकार नहीं था तो क्या था, जब उन्हीं की सरकार थी और उन्हीं की केन्द्र सरकार लाई थी अध्यादेश, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी देश के बाहर थे, राहुल ने इसे फाड़कर फेंक दिया। प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन जी की क्या हालत हुई होगी?’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या यह राहुल का अहंकार नहीं था।’’
चौहान ने कहा कि ‘‘ये अहंकार में डूबे हुए राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों एवं जातियों का अपमान करते हैं। राहुल जानते हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उन्हें चुनौती नहीं दे सकता, इसलिए कुछ भी बोलते हैं। अहंकार में आकर उन्होंने पिछड़ों को गाली दी और गाली भी ऐसी कि पूरी की पूरी जाति को उन्होंने चोर बता दिया। यह अहंकार नहीं है तो क्या है राहुल गांधी बताएं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘उसके बाद कह रहे हैं कि वे माफी नहीं मांगेंगे। ’’

चौहान ने कहा कि लेकिन मैं आज कह रहा हूं कि पिछड़ा वर्ग कह रहा है कि हम न तो कांग्रेस को माफ करेंगे और न राहुल गांधी को माफ करेंगे। अभी तो केवल सांसदी ही गई और बंगला जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अगर पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो एक दिन कांगेस का अस्तित्व ही चला जाएगा।

चौहान ने कहा, ‘‘राहुल गांधी सात मामलों में जमानत पर चल रहे हैं। इस समय देश के सारे भ्रष्ट नेता बौखलाए हुए हैं। कानून सबके लिए समान है, जो गलत करेगा वो सजा पाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी।’’
चौहान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते हैं। सेना और सर्जिकल स्ट्राइक के शौर्य पर सेना से सबूत मांगते हैं। राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर संसद एवं लोकतंत्र का अपमान कर देश का मजाक उड़ाया।

चौहान की टिप्पणी पर प्रक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा, ‘‘अगर कोई चौहान को ‘शनिचरी’ कहे तो उन्हें कैसा लगेगा।’’ उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को कम से कम पद की गरिमा रखनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख के के मिश्रा ने कहा कि अक्टूबर के बाद चौहान की ‘साढ़े साती’ (ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की वक्र दृष्टि की वजह से साढ़े सात का बुरा दौर) शुरू होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!