Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2022 04:37 PM

छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बघेल सरकार पर बरसते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा- जहां जहां करप्शन है वही ED जाएगी। जहां गुड़ है मक्खी वही जाएगी।
रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बघेल सरकार पर बरसते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा- जहां जहां करप्शन है वही ED जाएगी। जहां गुड़ है मक्खी वही जाएगी।
छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की टीमें आई नहीं है बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई है। ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है जो जो लोग करप्शन में लिप्त है। जो लोग कंबल ओढ़कर बैठे हुए है जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे है। वो लोग बचेंगे नहीं। उन सब पर कार्रवाई होगी।