समाधान शिविर में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से किया जा रहा निराकरण : विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 May, 2025 11:21 AM

raman singh participated in the solution camp organized under sushasan tihaar

रमन सिंह आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम फुलझर में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।

राजनांदगांव। (पुष्पेंद्र सिंह): विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम फुलझर में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार में आज क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायत फुलझर, बघेरा, जराही, परसबोड़, मुढ़ीपार, मनगटा, जोरातराई म, नवागांव, तुमड़ीलेवा, अचा. भाठापारा, परमालकसा, बैगाटोला के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। एक माह पहले जनसामान्य ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जो आवेदन दिए थे, उसी तारतम्य में निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के क्लस्टर में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए आज यहां जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद है। मुख्यमंत्री शिविरों में हेलीकाप्टर से जा रहे हैं और आम जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं और हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में जनसामान्य के दुख-तकलीफ का समाधान करने आए है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त हुए है। इसके अंतर्गत 158 आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसे तत्काल पूरा किया जाएगा। वही प्रधानमंत्री आवास योजना आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत 108 ग्रामवासियों ने पंजीयन कराया है। जिनके आवास के लिए बाद में स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 347 शौचालय निर्माण की स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 25 व्यक्तियों को स्वीकृति मिली है। वही राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाएं गए है। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व के अविवादित मामलों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। पेयजल, सिंचाई की समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए युक्तियुक्तकरण, बच्चों के सुपोषण के लिए पोट्ठ लईका पहल प्रारंभ की गई है। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 1 लाख 70 हजार महिलाओं को लाभ मिल रहा है। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में किसानों को दो साल की बकाया धान बोनस की राशि 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपए का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर केन्द्र शासन की ओर से बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त हुए है। वही शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विकास सहित विभिन्न आयामों में कार्य हुए है तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ महिला हैं तथा महिलाएं विभिन्न पदों पर कार्य कर रही है। आप सभी वहां जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से अपनी बात कह सकते है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार पूरे प्रदेश में चल रहा है और हम सभी सक्रियतापूर्वक ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी क्षेत्रों में जाकर जनसामान्य की समस्याओं को सुन रहे है और आवेदनों का निराकरण कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां आप सभी से मिलने आया हूं। क्षेत्र के विकास कार्य चाहे वह सड़क विद्युतीकरण एवं अधोसंरचना से जुड़े हुए हैं, उसे पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है। यह कोशिश रहेगी की शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो। 

PunjabKesariइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का गजमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने शिविर में नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन्न किया तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई की। साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया।     जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि सुशासन तिहार में शासन प्रशासन जनसामान्य के घर द्वार तक पहुंच रही है। समाधान शिविर में आवेदनों के निराकरण में सबकी बेहतरीन सहभागिता रही है तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में आवास प्राप्त हो रहे है। खाद्यन्न सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड एवं किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।     जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने बताया कि कलस्टर के ग्राम पंचायतों में कुल 711 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से कुल 289 आवास पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें से 5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चाबी वितरण किया जा रहा है। कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 1805, जिसमें से आवास प्लस 2.0 में सर्वे 1508, पूर्व से आवास प्लस सूची में नाम 164 है। आवास प्लस सूची में शामिल पात्र हितग्राहियों का अतिशीघ्र शत-प्रतिशत स्वीकृति की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवीन जॉब कार्ड, नवीन शौचालय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,नवीन राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड का बने है। 

PunjabKesariसमाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। सभी विभागीय अधिकारियों ने निराकरणों का वाचन किया। शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष  सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, योगेशदत्त मिश्रा, खूबचंद पारख, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा चन्द्राकर, देव कुमार साहू, राजेन्द्र गोलछा, रविन्द्र वैष्णव, रमेश पटेल, सरपंच फुलझर  चुनेश्वरी देशमुख, भावेश बैद,  सुमीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, एसडीओ  अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, जनपद सीईओ मनीष साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!