Edited By meena, Updated: 08 Jun, 2023 06:48 PM

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने राखी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का घिनौना काम कर दिया
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने राखी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का घिनौना काम कर दिया। आरोपी ने मुंह बोली बहन के साथ ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल इंदौर की हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय पंथी नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता से राखी बंधवाई थी इसके बावजूद भी वह उस पर गंदी नियत रखने लगा था। आरोपी नाबालिग युवती को यह कहकर घर ले गया कि उसके घर पर कोई नहीं है उसे खाना खाना है तो घर चल कर खाना बना दें। जब नाबालिक युवती उसके घर खाना बनाने पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दे दिया जिसके बाद नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।