रीवा कलेक्टर का ताबड़तोड एक्शन!  मेडिकल ऑफिसर को नोटिस जारी तो ANM निलंबित,निरीक्षण के दौरान गिरी गाज!

Edited By Desh sharma, Updated: 26 Sep, 2025 06:26 PM

rewa collector s swift action

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर रीवा कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान   महिलाओं से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पॉल एक्शन में दिखाई दीं। जहां उन्होंने  मेडिकल ऑफिसर को कारण...

रीवा (गोविंद सिंह):  सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर रीवा कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान   महिलाओं से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पॉल एक्शन में दिखाई दीं। जहां उन्होंने  मेडिकल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया वहीं एएनएम को निलंबित करने के निर्देश भी दे डाले ।

PunjabKesari

आपको बता दें कि  पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है । 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा इसी अभियान के तहत रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करने पहुंची थीं । कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य खैरी और संजीवनी क्लीनिक ढेकहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित गर्भवती महिला से नियमित चेकअप, हीमोग्लोविन जांच, ब्लड प्रेशर, दवाईयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं, उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों के टीकाकरण, साफ-सफाई आदि के विषय में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अभियान में प्रत्येक गर्भवती महिला का अनिवार्य रूप से पंजीयन कर एएनसी चेकएप करें। महिलाओं की हीमोग्लोविन, डायबिटीज ब्लडप्रेशर तथा पोषण स्तर की जाँच कर प्रत्येक पंजीकृत महिला की जानकारी अनमोल पोर्टल और यूविन पोर्टल पर तत्काल अपलोड करें।

मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रीती वर्मा ही अनुपस्थित पाई गईं

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पॉल एक्शन मूड मे दिखीं।  स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रीती वर्मा ही अनुपस्थित पाई गईं जिसके बाद तत्काल कलेक्टर ने प्रीती वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एएनएम अलका शुक्ला को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला भी उपस्थित रहे।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!