ट्रेन में फ्रूटी पिलाकर लूट! एक घूंट पीते ही बेहोश हुए यात्री, पैसों से भरा बैग लेकर फुर्र हुआ लुटेरा

Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2025 07:33 PM

robbers made people drink fruity in the train

मध्य प्रदेश के खंडवा में ट्रेन में फ्रूटी के अंदर नशीला पदार्थ पिलाकर चार लोगों को एक बदमाश ने निशाना बनाया है...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में ट्रेन में फ्रूटी के अंदर नशीला पदार्थ पिलाकर चार लोगों को एक बदमाश ने निशाना बनाया है। रेलवे पुलिस ने चार यात्रियों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिनका इलाज जारी है। दरअसल सीएसटी मुंबई से चलकर वाराणसी को जाने वाली डाउन 22177 महानगरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ एक बदमाश बनारस जाने का कहकर मुंबई स्टेशन के साथ यात्रियों के साथ चढ़ता है, कुछ देर में उनसे दोस्ती कर लेता है और फिर उन्हें फ्रूटी का आफर देता है। चार यात्री फ्रूटी पी लेते हैं, जिसके बाद उन्हें नींद लग जाती है, मौका पाते ही बदमाश नगदी से भरा बैग, मोबाइल आदि सामान उठाता है और फरार हो जाता है। यात्री रेलवे पुलिस को इस घटना की सूचना देते हैं। जिसके बाद उन्हें खंडवा स्टेशन पर बेहोशी की हालत में उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।

PunjabKesari

घटना 15 जुलाई की रात करीब 12 से डेढ़ बजे की बताई जा रही है। उत्तरप्रदेश के थाना अरोहरा जुड़ाई निवासी 22 वर्षीय यात्री अनील पुत्र कल्लू चौहान ने बताया कि वो अपने एक मित्र अजय पुत्र गुलाब निवासी अमाव उत्तरप्रदेश के साथ 10 जुलाई को मुंबई घूमने के लिए एक अन्य दोस्त के घर गया था। घूमने के बाद महानगरी एक्सप्रेस में दोनों 15 जुलाई की रात को 12 बजे वापस आने के लिए चढ़े थे। इस दौरान उनके साथ कुछ और यात्री भी थे, जिनमें से एक ने उनसे कुछ देर बात की और उनके साथ चलने का कहकर ट्रेन में बैठ गया।

फ्रूटी निकाली और पूछा- थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या

यात्री अनिल ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने हमें बातों में लगा लिया था। कुछ देर बाद उसने आधा लीटर वाली फ्रूटी की बोतल निकाली और पूछा कि थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या, काफी देर से वो व्यक्ति हमारे साथ था, हमें कोई संकोच नहीं हुआ, इसलिए हमने फ्रूटी पी ली। कुछ देर बाद हमें होश ही नहीं रहा और नींद लग गई। हमारे पास चार बैग थे, जिसमें करीब दो में करीब 12 हजार रुपये रखे हुए थे। रुपये भरा बैग गायब हो गया। वहीं अनिल ने कहा कि मेरा मोबाइल भी नहीं मिल रहा है।

PunjabKesari

कावड़ यात्रा में शामिल होने जा रहा था, हो गई चोरी

उत्तर प्रदेश के कवाड़ निवासी यात्री आनंद कुमार ने बताया कि वो मुंबई में काम करते है। उनके गांव बोल-बम कावड़ यात्री निकलने वाली थी, यात्रा में शामिल होने के लिए वे महानगरी एक्सप्रेस से वापस जा रहे थे। एक व्यक्ति के द्वारा दी गई फ्रूटी का एक घूंट पीने के बाद उन्हें होश नहीं रहा। जब होश आया तो मोबाइल और चार हजार रुपये से भरा बैग गायब था। वहीं अस्पताल में मणिनगर उत्तर प्रदेश के एक अन्य 54 वर्षीय यात्री कन्नह्यया पुत्र सूरदास को भी भर्ती किया गया है। जो फिलहाल कुछ कहने, सुनने की स्थिति में नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!