चंबल में डकैत रिटर्न्स: चैलेंज देकर डाकुओं ने दिया वारदात का अंजाम, सोती रही पुलिस!

Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Sep, 2019 01:56 PM

robbery returns in chambal

चंबल-ग्वालियर क्षेत्र पुराने समय के नामिगिरामी डकैतों के लिए जाना जाता है। कई वर्षों पहले इस क्षेत्र में डकैती का खात्मा हो गया था। लेकिन ग्वालियर के चीनोर में हुई डकैती की घटना से लगता है कि य...

ग्वालियर (अंकुर जैन): चंबल-ग्वालियर क्षेत्र पुराने समय के नामिगिरामी डकैतों के लिए जाना जाता है। कई वर्षों पहले इस क्षेत्र में डकैती का खात्मा हो गया था। लेकिन ग्वालियर के चीनोर में हुई डकैती की घटना से लगता है कि यह युग फिर से लौट आया है। यहां डकैतों ने पहले चिट्ठी लिखकर खुली चुनौती दी। इसके बाद तय दिन और तय समय पर डकैती की घटना को अंजाम भी दिया। घटना के बाद पीड़ित ग्रामीण SP से मिले और अपना दुखड़ा सुनाया। वहीं इस घटना से ग्वालियर पुलिस की काफी किरकिरी हो गई है।


PunjabKesari, Dacoit, Chambal, Rugged, Gwalior, Chinor, Rural, Police, Action, Madhya Pradesh News, Punjab Kesari

चैलेंज देकर डकैतों ने की वारदात...
ग्रामीणों का कहना है कि इनके यहां एक महीने पहले एक चिट्ठी आई। जिसके जरिए करीब एक दर्जन ग्रामीणों के नाम लिखकर  5 -5 लाख की फिरौती मांगी गई, और उस रकम को शीतला माता मंदिर में बताये गये स्थान यानि शेर के मुंह में पैसा रखने को कहा जाता है और साथ में धमकी भी दी गई है कि जिसने भी यह रकम नही दी, तो निश्चित दिन और तय समय पर इनके घरों में डकैती पड़ेगी। डाकुओं के चैलेंज के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई और उन्होंने ग्रामीणों के घरों में डकैती डाली औऱ सोना चांदी लेकर भाग गए।

PunjabKesari, Dacoit, Chambal, Rugged, Gwalior, Chinor, Rural, Police, Action, Madhya Pradesh News, Punjab Kesari

ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
घटना के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें चिठ्ठी देने के साथ घटना की रात के CCTV फुटेज भी सौंपे। जिसमें कई बदमाश घरों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न दिख रहे थे। ग्रामीणों का आरोप हैं की चीनोर पुलिस की मिलीभगत से लंबे समय से यह वारदातें हो रही हैं उन्होंने एस पी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उनकी मांग है कि चीनोर थाने के TI को सस्पेंड करने के साथ थाने के पूरे स्टाफ को तुरंत बदला जाए क्योंकि यह सभी डकैतो से मिले हुएं हैं।

PunjabKesari, Dacoit, Chambal, Rugged, Gwalior, Chinor, Rural, Police, Action, Madhya Pradesh News, Punjab Kesari

वहीं पुरे मामले में पुलिस का कहना है कि डकैतों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन पर पुलिस सख्त कदम उठाएगी और उनको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। लेकिन ग्रामीणों के आरोपों से पुलिस प्रशासन खुद कटघरे में खड़ा नजर आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!