Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Oct, 2023 09:06 PM

जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 38 में सड़कों का नवनिर्माण कराने के लिए अलग से योजना तैयार की जाएगी।
इंदौर। (सचिन बहरानी): जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 38 में सड़कों का नवनिर्माण कराने के लिए अलग से योजना तैयार की जाएगी। इस वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समस्याओं से मुक्ति दिलाना ही मेरा लक्ष्य है। सत्यनारायण पटेल आज विधानसभा चुनाव के जनसंपर्क अभियान के तहत इस वार्ड की विभिन्न कॉलोनी और बस्तियों में जनसंपर्क करने तथा नागरिकों से आशीर्वाद लेने के लिए गए थे ।
सत्यनारायण पटेल के द्वारा आज सुबह पटेल मोहल्ला, पठान मोहल्ला, कालेज कॉलोनी से अपना जनसंपर्क की शुरुआत की गई । इस जनसंपर्क की शुरुआत में लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए पटेल की अगवानी की गई। इसके बाद वार्ड क्रमांक 38 की विभिन्न कॉलोनी में जनसंपर्क करते हुए पटेल के द्वारा नागरिकों से संवाद किया गया। इस दौरान नागरिकों ने उन्हें मौके पर ले जाकर सड़क की बदहाली दिखाई ।
नागरिकों ने यह बताया कि बहुत सारे स्थान पर सीवरेज के चेंबर भी खुले पड़े हुए हैं । यह चैंबर दुर्घटना को निमंत्रण देते हुए नजर आ रहे हैं । नगर निगम में कई बार शिकायत किए जाने और विधायक को बताए जाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस पर पटेल ने कहा कि नागरिकों की हर समस्या का समाधान करना ही मेरा लक्ष्य है । मेरे काम करने के तरीके को आप लोगों ने पूर्व में भी देखा है । आप मुझे आशीर्वाद दीजिए मैं आपको समस्याओं से मुक्ति दिलाऊंगा ।