ग्वालियर में शहर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सिंधिया और सिकरवार में खिंची तलवारें! हो गई गरमागरम बहस!

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Oct, 2025 07:26 PM

scindia and sikarwar clashed at a review meeting on city development projects in

ग्वालियर में शहर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़कों की बदहाली पर जमकर घमासान हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में पहुंचे थे। 17 दिन बाद ग्वालियर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़कों की बदहाली पर जमकर पारा चढ़ा और बहस देखने को मिली।

ग्वालियर (डेस्क): ग्वालियर में शहर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़कों की बदहाली पर जमकर घमासान हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बैठक में पहुंचे थे। 17 दिन बाद ग्वालियर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़कों की बदहाली पर जमकर पारा चढ़ा और बहस देखने को मिली।

सिंधिया ने निगम फंड से 25 करोड़ देने की बात कही तो कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने निगम के खाली खजाने का हवाला दे दिया।  सिकरवार ने कहा, शहर की गलियां, मोहल्ले और  मुख्य सड़कें मिलकर 3 हजार के करीब सड़कें खराब हैं। बस इसी मुद्दे पर दोनों नेताओं में तलवारें खिंच गई और सियासी पारा चढ़ गया।

वहीं निगमायुक्त ने शहर की 359 सड़कों की स्थिति से अवगत कराया और 171 सड़कों की हालत बेहद खराब बताई । सड़कों की मरम्मत के लिए 165 करोड़ की जरूरत बताई तो सिंधिया ने कहा, 20 से 25 करोड़ निगम फंड से व्यवस्थित किए जाएं।

इसी बात पर कांग्रेस विधायक सिकरवार ने कहा कि नगर निगम के पास पैसा ही नहीं है, ठेकेदारों की 50 करोड़ रुपये चुकाने को हैं । सिरकवार ने निशाना साधते हुए कहा कि  चाहे जितनी बैठकें कर लें, बिना फंड के कुछ नहीं हो सकता है।इस बयान पर काफी घमासान हुआ।

शहर की समस्याओं को लेकर  सिंधिया हुए गुस्सा, लगाई फटकार

बैठक में शहर में नालों पर अतिक्रमण, सीवर लाइन और यातायात की समस्या पर भी चर्चा हुई। सिंधिया ने  शहर की बदहाली पर नाराजगी जताई और योजनाबद्ध तरीके से सुधार करने की भी बात कही जोर दिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!