Edited By Desh sharma, Updated: 24 Aug, 2025 05:28 PM

वैसे तो SDM का नाम सुनते ही एक कड़क और सजा-धजा आफिसर वर्दी में नजर आता है, लेकिन दतिया शहर में SDM साहब ने ड्रैस कोड ही चेंज कर दिया और ऐसी कार्रवाई की कि कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
MP Desk: वैसे तो SDM का नाम सुनते ही एक कड़क और सजा-धजा आफिसर वर्दी में नजर आता है, लेकिन दतिया शहर में SDM साहब ने ड्रैस कोड ही चेंज कर दिया और ऐसी कार्रवाई की कि कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
जी हां कार्रवाई करने के लिए SDM साहब ने लुंगी और शर्ट पहनकर ही मोर्चा संभाल लिया। सड़क पर उतरते ही एसडीएम ने माइक थामा और अतिक्रमणकारियों को चेताया। लुंगी और शर्ट में एसडीएम का ऐसा रुप देखते ही दुकानदारो में हड़कंप मच गया और सामान समेट भागने लगे। दरअसल दतिया शहर के पीतांबरा पीठ के उत्तर गेट पर एसडीएम संतोष तिवारी सुबह ही लुंगी पहनकर कार्रवाई करने पहुंच गए। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम ने साफ चेतावनी दी ।
तिवारी ने कहा कि आप लोगों को बार-बार समझाइश दे रहा हूं, तो आपको समझ में नहीं आ रहा। एक महीने से मैं हर शनिवार को अतिक्रमण हटाता रहा लेकिन आप लोग मान नहीं रहे हैं, अब मैं आप लोगों को सामान जब्त कर लूंगा। बस अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम के ये शब्द सुने और भागना ही उचित समझा।
बोले-पहले भी कई बार समझा चुका हूं आपको
सुबह ही लुंगी और शर्ट पहनकर एसडीएम पहुंच गए थे। पहले उनको देखकर अतिक्रमणकारियों ने सोचा कि कोई मंदिर में दर्शन करने के लिए आया है, लेकिन एसडीएम ने जैसे ही माइक हाथ में लिया और चेतावनी जारी की तो दुकानदाकों में हड़कंप मचा। एसडीएम ने सीधी चेतावनी दी कि बार-बार समझाने का कोई असर आप पर नहीं पड़ रहा है इसलिए अब एक्शन लेना ही होगा। दुकानदार भी इस बार एसडीएम की मंशा समझ गए कि अबकी बार साहब मानने वाले नहीं है। दुकानदारों ने फटाफट सामान को समेटना ही उचित समझा।
वहीं लुंगी पहनकर कार्रवाई करने को लेकर एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि काम करने के लिए कोई ड्रेस कोड की जरुरत नहीं होती है। वो सिर्फ काम करना जानते हैं। वहीं प्रशासन कार्रवाई के बाद यातायात आसान हो गया और वाहन सुगम ढंग से चलने लगे। लेकिन इन सबके बीच जो चर्चा और सुर्खियां बना रहा वो SDM का लुंगी पहनकर कार्रवाई करना ।