शहडोल: नहीं थम रहे आदिवासियों के सामूहिक धर्मांतरण, एक और मामले में 3 पादरी गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 12 Jun, 2023 04:13 PM

shahdol mass conversions of tribals are not stopping

इसी कड़ी में आदिवासियों का गढ़ कहे जाने वाला शहड़ोल में बड़ी तादाद में आदिवासियों के धर्मांतरण का मामला सामने आ आया है

शहडोल (कैलाश लालवानी): देशभर में इस समय धर्मांतरण की लहर चल रही है। इसी कड़ी में आदिवासियों का गढ़ कहे जाने वाला शहड़ोल में बड़ी तादाद में आदिवासियों के धर्मांतरण का मामला सामने आ आया है। जहां जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम हड़ही टोला सोनवर्षा में आदिवासियों को सामूहिक धर्मांतरण कराए जाने की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर धर्मांतरण करा रहे 3 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वही अभी हाल में ही जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था,जिसके बाद राष्ट्रीय आयोग अब मिशनरीज़ द्वारा धर्मान्तरण की जांच करेगा। इसे लेकर आयोग ने शहडोल एसपी को पत्रचार भी किया है।

PunjabKesari

मामला बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम हड़ही सोनवर्षा में समाने आया है, जहां के भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर सामूहिक धर्मांतरण कराया जा रहा था, जिस पर अनूपपुर जिले के चकेठी निवासी अजय बैगा की शिकायत पर बुढार पुलिस मौके पर पहुंच कर धर्मांतरण कराने शहड़ोल से आए राजा मुंगेरिया व गांव के ही लाल चंद बैगा व धर्मेंद्र बैगा के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021,294,506,109 के तहत ममला कायम कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

बता दें कि आदिवासी बाहुल्य जिला शहड़ोल में 50 से अधिक धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रीय आयोग अब मिशनरीज़ द्वारा धर्मान्तरण की जांच करेगा। इसे लेकर आयोग ने शहडोल एसपी को पत्रचार भी किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!