Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2024 07:27 PM
छतरपुर शहर सिटी कोतवाली कांड के आरोपी शहजाद हाजी की 3 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया गया...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर सिटी कोतवाली कांड के आरोपी शहजाद हाजी की 3 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी शहजाद को जेल भेज दिया गया। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना कोतवाली लाया गया था। जहां SP अगम जैन कोतवाली थाना में आरोपी से गहन पूछताछ की थी। आरोपी घटना के दिन से ही फरार बना हुआ था और सोशल मीडिया और वीडियो के जरिये अपना बयान जारी कर रहा था। फरार होने के बाद आरोपी छतरपुर आकर अदालत में हाजिर होने जा रहा था तो पुलिस ने उसे अदालत के पास ही दबोच लिया था। इससे पहले हाजी के आलीशान विला पर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया था।
बता दें कि पथराव कांड का मुख्य आरोपी शहजाद हाजी को न्यायालय ने पुलिस को 3 दिन की रिमांड पर दी थी। रिमांड पूरी होने के बाद आज पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां उसे छतरपुर जिला जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 20 अगस्त को मुस्लिम समाज के सैय्यद हाजी अली और जावेद अली के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों की भीड़ ज्ञापन देने आई थी। उनका कहना था कि मोहम्मद पैगम्बर साहब के बारे में टिप्पणी की गई है उस एफआईआर की जाए। इसी बीच भीड़ उग्र हो गई और करीब 10 मिनट तक कोतवाली पर पथराव किया जिसमें टीआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।