Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 04:19 PM

मध्यप्रदेश में लव जिहाद और ड्रग्स से जुड़े केस में गिरफ्तार आरोपियों शारिक मछली और यासीन मछली को छुड़ाने की साजिश दिल्ली तक पहुँच गई।
भोपाल। मध्यप्रदेश में लव जिहाद और ड्रग्स से जुड़े केस में गिरफ्तार आरोपियों शारिक मछली और यासीन मछली को छुड़ाने की साजिश दिल्ली तक पहुँच गई। जानकारी सामने आई है कि शारिक का करीबी एक व्यक्ति राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुँचा और आरोपी के पक्ष में बोलने की कोशिश की।
प्रियंक कानूनगो का खुलासा
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रियंक कानूनगो ने बताया कि मेरे दिल्ली शासकीय आवास पर जैनेंद्र पाठक नामक एक व्यक्ति स्वयं को मध्यप्रदेश का निवासी बता कर मुलाक़ात के लिए आया।
मुझसे मिलकर बोला कि “वो भोपाल वाले शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का धंधा करता है व उसकी तरफ़ से आया है उसका बहुत नुक़सान हो गया है उसको छोड़ दीजिए।”
मैंने उसको डाँट कर भगा दिया ,वो अपने साथ लाई मिठाई देना चाह रहा था जो कि वो जाते वक्त घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गया।
शारिक मछली पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि शारिक मछली पर कई गंभीर केस दर्ज हैं। उस पर आरोप है कि वह हिंदू युवतियों को नशे के जाल में फँसाकर बलात्कार करता था, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करता था। इसके अलावा, अनुसूचित जाति/जनजाति समुदायों के पारंपरिक तालाबों पर कब्जा कर मत्स्य व्यवसाय चलाने की शिकायतें भी जांच के दायरे में हैं।
कानूनगो ने स्पष्ट किया है कि इन मामलों की जाँच निष्पक्षता और सख्ती से की जाएगी और किसी भी तरह के दबाव या प्रलोभन का असर नहीं होगा।