Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Aug, 2025 04:39 PM

युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने अपना नाम छुपाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने अपना नाम छुपाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मानसिक रूप से परेशान युवती ने तीसरी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवती को छत से कूदते हुए देखा गया था।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से युवती को गुमराह कर शादी का भरोसा देकर शोषण कर रहा था। कई दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।