Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2022 06:45 PM

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेलसा के मटिया खिरक जंगल में नदी के पास अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, एक चरवाहे ने ग्राम भेलसा के मटिया खिरक के जंगल में नदी किनारे एक अज्ञात युवक का अर्ध जला हुआ शव देखा था।...
निवाड़ी(कृष्णकांत बिरथरे): निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेलसा के मटिया खिरक जंगल में नदी के पास अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, एक चरवाहे ने ग्राम भेलसा के मटिया खिरक के जंगल में नदी किनारे एक अज्ञात युवक का अर्ध जला हुआ शव देखा था। उसने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीणों, वन विभाग के बीट गार्ड और पृथ्वीपुर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही एसडीओपी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और जले हुए संदिग्ध अवस्था में मिले युवक के शव की ग्रामीणों से पहचान कराई गई लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। शव के पास से पुलिस को 400 रूपये और एक पॉलीथिन में शराब मिली है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है।