Edited By meena, Updated: 09 Jun, 2023 06:27 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में बोरवेल हादसे में जान गंवाने वाली सृष्टि के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए 4 लाख रुपये
सीहोर (धर्मेंद्र राय) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में बोरवेल हादसे में जान गंवाने वाली सृष्टि के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। सीहोर विधायक सुदेश राय ने सृष्टि के घर पहुंच कर उनके परिजनों को 4 लाख रु. राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा। विधायक राय ने सृष्टि के दुखद निधन पर शोक संवेदना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है। एसडीएम अमन मिश्रा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा उनके साथ है।
बता दें कि सीहोर के मुंगावली गांव में ढ़ाई साल की सृष्टि कुशवाहा खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को बचाने के लिए गुजरात से रोबोट बोरवेल रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी। करीब 52 घंटे के रेस्क्यू के बाद के बाद उसे बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक सृष्टि की सांसें थम चुकी थी। पुलिस, डॉक्टर्स, एनडीआरएफ, आर्मी के जवान मौके पर मौजूद रहे। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।