भोपाल में बेकाबू हुआ कोरोना, SI कुंजीलाल सेन का संक्रमण के बाद निधन

Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2021 02:11 PM

si kunji lal sen dies after infection

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर हावी होती नजर आ रही है। इस बीच भोपाल से बुरी खबर सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर कुंजीलाल की कोरोना से मौत हो गई है। इधर, एक सिपाही की हालत नाजुक है। वह वेंटीलेटर पर बना हुआ है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर हावी होती नजर आ रही है। इस बीच भोपाल से बुरी खबर सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर कुंजीलाल की कोरोना से मौत हो गई है। इधर, एक सिपाही की हालत नाजुक है। वह वेंटीलेटर पर बना हुआ है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के समाचार मिल रहे हैं। अंत्येष्टि भदभदा विश्राम घाट में होनी थी। इसके बावजूद जिम्मेदार अफसरों की तरफ से कोई रणनीति अभी तक नहीं बनी है।


PunjabKesari

आपको बता दें कि बागसेवनिया थाने में पदस्थ एसआई कुंजीलाल सेन  की मौत 11 अप्रैल को हुई। वे कुछ दिन पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां इलाज के दौरान आज दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे सेन नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। उनके मित्र एएसआई संतराम खन्ना ने बताया कि वे सिपाही से 1984 अ​थवा 1986 में भर्ती हुए थे। प्रमोशन के बाद एसआई हुए हैं। सेन का कुछ महीने पहले ही निशातपुरा से बागसेवनिया थाने में तबादला हुआ है। परिवार यहां नेहरु नगर स्थित पुलिस लाइन में रहता है।

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!