आग तापते ही आ गई मौत.. जूना अखाड़े के संत का हार्ट अटैक से निधन

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 12:34 PM

juna akhara saint dies of heart attack

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बुधवार रात एक बेहद दुखद खबर सामने आई है।

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बुधवार रात एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जूना अखाड़े से जुड़े संत ब्रजेश गिरी महाराज का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। यह दर्दनाक घटना दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गांव में उस समय हुई, जब संत ग्रामीणों के साथ आग ताप रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9 बजे ब्रजेश गिरी महाराज अचानक पीठ के बल जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें दिनारा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

झांसी में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

दिनारा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें झांसी रेफर किया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आशंका जताई कि संत की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

PunjabKesariपोस्टमॉर्टम से इनकार, संन्यासी परंपरा से दी गई समाधि

ग्रामीणों और परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद ब्रजेश गिरी महाराज को संन्यासी परंपरा के अनुसार समाधि दी गई। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई।

कुछ साल पहले जुड़े थे जूना अखाड़े से

ब्रजेश गिरी महाराज अलगी गांव के ही निवासी थे और कुछ वर्ष पूर्व जूना अखाड़े से जुड़े थे। वह गांव के प्रसिद्ध सिकंदरा मंदिर में निवास करते थे। इससे पहले वह जनपद पंचायत पर गंभीर आरोप लगाकर भी सुर्खियों में रह चुके थे।  संत के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है और श्रद्धालुओं में गहरी संवेदना देखी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!