Edited By meena, Updated: 04 Apr, 2023 03:36 PM

सीधी जिले की ग्राम बम्हनी में एक 25 वर्षीय युवक का खेत के किनारे शव मिला है जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है
सीधी(सूरज शुक्ला): सीधी जिले की ग्राम बम्हनी में एक 25 वर्षीय युवक का खेत के किनारे शव मिला है जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। जानकारी लगते ही चौकी बम्हनी की पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना के कार्य में जुट चुकी है।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी का है। जहां ग्राम बम्हनी में एक 25 वर्षीय युवक की लाश खेत के किनारे पड़ी मिली। इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों की माध्यम से उसके घरवालों को सूचना दी गई जहां मौके पर घर वालों ने पहुंचकर उसकी पहचान की है। जहां रो रो कर उनका बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अजय साकेत पिता राम सिया साकेत उम्र 25 वर्ष है जो कि कल बीती रात से घर से लापता था। परिजनों ने बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था। लेकिन उसकी लाश आज अपने घर से 400 मीटर की दूरी पर खेत के किनारे मिली है।