'जब तक सीधी में ट्रेन नहीं आती, तब तक नहीं पहनूंगा माला'... BJP सांसद ने लिया संकल्प

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 Dec, 2025 07:05 PM

sidhi mp rajesh mishra takes vow no garland until train service starts

सीधी जिले में बहुप्रतीक्षित रेल सेवा को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, संजय गांधी कॉलेज सीधी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मंच से ऐसा ऐलान किया, जिसने...

सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी जिले में बहुप्रतीक्षित रेल सेवा को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, संजय गांधी कॉलेज सीधी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मंच से ऐसा ऐलान किया, जिसने पूरे कार्यक्रम का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सार्वजनिक रूप से संकल्प लिया कि जब तक सीधी जिले में ट्रेन का नियमित संचालन शुरू नहीं हो जाता, तब तक वे किसी भी कार्यक्रम में माला नहीं पहनेंगे, चाहे वह राजनीतिक कार्यक्रम हो या सामाजिक आयोजन। यह घोषणा उस समय की गई, जब मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सांसद के इस फैसले को सीधी जिले के विकास और वर्षों से लंबित रेल परियोजना से जोड़कर देखा जा रहा है।

अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि यह केवल प्रतीकात्मक संकल्प नहीं है, बल्कि जनता के विश्वास और जिले के विकास के प्रति उनकी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह की शपथ ली थी, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया था और सीधी में ट्रेन का ट्रायल संभव हो पाया था। सांसद ने विश्वास जताया कि यह नया संकल्प भी रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा और सीधी जिले को जल्द नियमित रेल सेवा की सौगात मिलेगी। सांसद के बयान के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने तालियों के साथ समर्थन जताया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कदम सीधी की रेल मांग को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाने का प्रयास है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!