देश के 140 करोड़ लोगों को धोखा दे रही है BJP, इनके नेता और कार्यकर्ता अरबपति बनते जा रहे, लोगों के हाथ जल्दी ही ये कटोरा  दे देंगे-कांग्रेस

Edited By Desh sharma, Updated: 21 Dec, 2025 05:24 PM

congress said bjp is deceiving the 140 crore people of the country

खंडवा में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की  वेशभूषा में जी राम जी बिल का विरोध किया। कांग्रेस प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सरकार के जी राम जी बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की  वेशभूषा में जी राम जी बिल का विरोध किया। कांग्रेस प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सरकार के जी राम जी बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। खंडवा में कांग्रेस कार्यकर्ता एक बुजुर्ग साथी को महात्मा गांधी की वेशभूषा में तैयार करके लेकर निकले थे, नगर निगम चौराहे स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास रघुपति राघव राजा राम भजन गया गया ।

PunjabKesari

BJP  नेता और कार्यकर्ता अरबपति बनते जा रहे-कसेरा

खंडवा जिला कांग्रेस के आह्वान पर रविवार को सरकार के जी राम जी विधेयक का विरोध दर्ज किया गया। कांग्रेस ने कहा कि  देश के 140 करोड़ लोगों को बीजेपी धोखा दे रही है। इनके नेता और कार्यकर्ता अरबपति बनते जा रहे। अगर 10 से 20 साल और बीजेपी सत्ता में रही तो ये देश के लोगों के हाथों में कटोरा दे देंगे।

महात्मा गांधी का नाम हटाना मंजूर नहीं- कांग्रेस

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह ने कहा की कांग्रेस को नाम में 'राम' से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस तरह से ऐतिहासिक कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाया गया है, वह मंजूर नहीं है। न सिर्फ़ राष्ट्रपिता का नाम हटाया गया, बल्कि एनडीए सरकार ने करोड़ों जॉब कार्ड धारकों के अधिकार भी छीन लिए।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंसी ने कहा कि VB-G RAM-G बिल में हर जॉब कार्ड धारक को 125 दिन का काम देने का प्रस्ताव है, और फंड केंद्र और राज्यों को 60:40 के अनुपात में देना होगा। उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि इस योजना को लागू करने के लिए राज्य को ज़्यादा पैसे देने होंगे। कई राज्य वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वेशभूषा में पहुंचे बुजुर्ग कांग्रेस नेता चंद्रशेखर कसेरा ने कहा कि सरकार केवल नाम बदलने का काम कर रही है जिससे योजनाओ को पलीता लग रहा है । आनेवाले दिनों में कांग्रेस इस बिल को लेकर और आक्रामक होने की तैयारी में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!