Edited By meena, Updated: 26 Oct, 2022 07:30 PM

एक तरफ आज के दिन जहां पूरे हर्षोल्लास से भाई बहन के प्यार का भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है वहीं दूसरी ओर सिंगरौली जिले के सरई इलाके के एक परिवार खुशी की जगह मातम में बदल गई।
सिंगरौली(अनिल सिंह): एक तरफ आज के दिन जहां पूरे हर्षोल्लास से भाई बहन के प्यार का भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है वहीं दूसरी ओर सिंगरौली जिले के सरई इलाके के एक परिवार खुशी की जगह मातम में बदल गई। जहां भाई का जन्मदिन मनाने के लिए बहन और चाची भाई समेत मार्केट से केक लेकर घर जा रही थी तभी रास्ते में तेज रफ्तार ने अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भयानक सड़क हादसे में भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि बहन समेत चाची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मृतक गन्नई निवासी अपनी बहन एवं चाची के साथ शॉपिंग करने मार्केट आया हुआ था और वापिस घर जाने के दौरान यह पूरा हादसा धनौजा माता मंदिर के सामने हो गया है।

हालांकि स्थानीय लोगों ने घायल हुए तीनों लोगों को आनन-फानन में सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बहन एवं चाची को बैढ़न के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।