समाजसेवी संस्था ने बनवाया 200 बेड का कोविड केयर सेंटर, कोरोना प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

Edited By meena, Updated: 11 May, 2021 07:43 PM

social service organization built 200 bed kovid care center at its expense

शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई दर और इलाज के लिए मरीजों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ग्वालियर के समाजसेवियों ने अपने खर्चे पर 50 बेड का एक कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर में रहने वाले मरीजों के उपचार की पूरी...

ग्वालियर(अंकुर जैन): शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई दर और इलाज के लिए मरीजों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ग्वालियर के समाजसेवियों ने अपने खर्चे पर 50 बेड का एक कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर में रहने वाले मरीजों के उपचार की पूरी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित भाप लेने के उपकरण गर्म पानी की इलेक्ट्रिक केतली सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

PunjabKesari
शहर में यह दूसरा कोविड केयर सेंटर है जहां मरीजों को पूरी तरह निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले ग्वालियर व्यापार मेला में 200 बेड का एक कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है। शहर के समाजसेवी और कुछ आयुर्वेद चिकित्सकों ने मरीजों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अत्याधुनिक सेंटर की शुरुआत की है। यहां 50 बेड की व्यवस्था है। ग्वालियर के बिरला नगर स्थित श्याम वाटिका में केयर सेंटर का कोविड प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण किया।

PunjabKesari

उन्होंने समाजसेवियों द्वारा सेवा भाव से किए गए  इस कोविड सेंटर की स्थापना पर उन्हें साधुवाद दिया है। यहां चिकित्सीय परामर्श के साथ ही मरीजों को सुबह और शाम योग के माध्यम से भी उन्हें निरोगी रहने के टिप्स लदिए जाएंगे। साथ ही आयुर्वेदिक काढ़ा भी मरीजों को मिलेगा।

PunjabKesari

इस सेंटर का निर्माण करने वाले समाजसेवियों का कहना है कि लंबे अरसे से ग्वालियर में इस तरह के केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी इसके लिए उन्होंने आपस में ही आर्थिक मदद जुटाकर संसाधन खरीदे हैं। उनका मानना है कि जिस हिसाब से मरीजों को परेशानी हो रही है उसके चलते उनका छोटा सा सहयोग कुछ भी नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!