Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 04:33 PM
खजराना थाना क्षेत्र में 15वीं बटालियन के दो जवानों ने पचोर से होटल में रुकने आए युवक-युवती को लूट लिया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में 15वीं बटालियन के दो जवानों ने पचोर से होटल में रुकने आए युवक-युवती को लूट लिया। दोनों उनका पीछा करते हुए होटल तक पहुंचे थे। होटल मालिक से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों 15वीं बटालियन के वसूलीबाज जवानों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह पूरी घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की ओरो होटल की है।
जहां पर 15वीं बटालियन के दो जवान अभय मनोरी और जितेन्द्र कुशवाह ने रात 9 बजे के लगभग एक युवक-युवती को लूट लिया। बताया जाता है कि दोनों यहां उनका पीछा करते हुए होटल पहुंचे। और उनसे रुपए की मांग करने लगे, इस दौरान दोनों ने मोबाइल से करीब ढाई हजार रुपए ट्रांसफर कराए और दोनों को डरा धमकाकर मोबाइल भी लेकर चले गए। होटल मालिक के साथ युवक-युवती ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों जवानों की पहचान कर दोनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया है।