Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2023 12:26 PM

कोरोना वायरस के बाद अब भोपाल में एक युवक मिला नए वायरस एच 3 एन 2 इंफ्लुएंजा से संक्रमित मिला
भोपाल (विवान तिवारी) : कोरोना वायरस के बाद अब भोपाल में एक युवक मिला नए वायरस एच 3 एन 2 इंफ्लुएंजा से संक्रमित मिला। मध्य प्रदेश में इन्फ्लूएंजा का पहला मरीज मिलने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बताया कि एम्स में जांच के बाद युवक में इस वायरस की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवक अभी होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमित युवक को सर्दी-जुकाम की शिकायत है। लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है। सभी पैरामीटर्स ठीक है।
बता दें कि कोरोना के कहर के बाद इस वायरस ने लोगों को बड़ी संख्या में बीमार किया है। उत्तर भारत में लगातार बीते कुछ महीनों से यह वायरस लोगों में पाया गया है। लंबे समय तक खांसी, सांस लेने में तकलीफ और बार-बार छींक आना इस वायरस के लक्षण है।