Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Sep, 2024 04:35 PM
इंदौर के एबी रोड़ स्थित प्राइवेट होस्टल परिसर की एक बिल्डिंग से छात्र ने कूदकर आत्महत्या कर ली है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के एबी रोड़ स्थित प्राइवेट होस्टल परिसर की एक बिल्डिंग से छात्र ने कूदकर आत्महत्या कर ली है, प्रारंभिक जांच में पुलिस को छात्र डिप्रेशन का शिकार लग रहा है, छात्र ने अंग्रेजी में एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें कि उसने आईएम कमिंग सून की बात भी लिखी है, फिलहाल एमआईजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, छात्र रोज की तरह योग करने के लिए हॉस्टल की छत पर गया था कुछ देर बाद बिल्डिंग में तैनात गार्ड को गिरने की आवाज आई तो उसने देखा छात्र विनायक बिल्डिंग से कूद गया था।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र मैहर का रहने वाला था और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था, फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर एमआईजी पुलिस आगे की जांच भी कर रही है, सुसाइड नोट में कई बार सॉरी लिखा हुआ है छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मौत एक सच्चाई है जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा और आगे भी बढ़ना होगा।