Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2025 01:24 PM
इंदौर में छात्र ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आजाद नगर में रहने वाले 19 साल के कृष यादव ने खौफनाक कदम उठा लिया। छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना गुरुवार शाम की है, जब पिता संजय अपने दोस्त के साथ घर पर पहुंचे और बेटे को बुलाया लेकिन बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से देखा तो छात्र फंदे पर लटका हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और उसके माता-पिता दोनों निजी स्कूलों में काम करते हैं।
स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसकी मां और बहन रिश्तेदार के यहां पर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चली गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र सुबह सामान्य था और सबके साथ अच्छे से बात भी कर रहा था, पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी अभी मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुक्रवार को छात्र का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।