विधायक पुत्र समर्थकों ने एक व्यापारी के साथ की मारपीट, देर रात थाने का किया घेराव, मुख्य परिवार पलायन को मजबूर

Edited By meena, Updated: 01 Oct, 2023 03:30 PM

supporters of mla s son beat up a businessman

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की विधानसभा 4 में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है...

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की विधानसभा 4 में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले विधानसभा 4 के विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ के साथी है। पूरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। कार्रवाई नहीं होने पर युवक के साथ समाज के लोगों ने थाने पर ही धरना दिया। वही जो मुख्य पीड़ित है उसके बारे में बताया कि वह क्षेत्र से पलायन करने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के जून इंदौर थाना क्षेत्र के लालकाणा नगर का जहां बच्चों के बीच मारपीट हो रही थी। इसी बीच क्षेत्र के रहने सुशील ने बीच बचाव किया। उसी दौरान वहां पर विवाद कर रहे हैं भाजपा नेता पृथ्वी चंदन जो की मंडल महामंत्री के पद पर है और दीपक ने जोकि विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ के साथी हैं। सुशील के साथ जमकर मारपीट कर दी जैसे ही इसकी सूचना सिंधी समाज में लगी तो वह जूनि इंदौर थाने पर पहुंचे और शिकायत दर्ज करने की बात कही पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। पुलिस का कहना था कि लिखित में दो पर समाज के लोग एफआईआर पर अड़े हुए थे जब पुलिस ने कार्यवाही नहीं कि तो समाज के लोग थाने पर ही धरने पर बैठ गए और उनकी मांग थी कि तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए सुशील ने बताया कि मेरे साथ-साथ एक और परिवार के साथ मारपीट की गई है जिसके बाद वह परिवार डर के मारे सामने नहीं आ रहा है और वह क्षेत्र से पलायन करने की बात कह रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ के समर्थकों ने सिंधी समाज के लोगों के साथ मारपीट की हो पर यह जरूर पहली बार है कि क्षेत्र में आतंक से परेशान लोग अब पलायन करने की बात कह रहे हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री के सामने कल विधायक मालिनी गौड़ के टिकट को लेकर किया था विरोध

आपको बता दें कल मुख्यमंत्री का इंदौर में दौर था। उन्होंने कई करोड़ की सौगात इंदौर को दी इसी बीच एयरपोर्ट से निकलने के दौरान गॉड परिवार से परेशान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व पार्षद वह कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के सामने मालिनी गौड़ का जमकर विरोध किया था और टिकट नहीं देने की मांग की गई थी।

आपको बता दें पिछले कई दिनों से विधायक मालिनी गौड़ को टिकट नहीं देने को लेकर इंदौर भोपाल और दिल्ली तक विरोध दर्ज कराया जा चुका है। इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण है विधायक मालिनी का पुत्र एकलव्य सिंह और उसके समर्थकों ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है गुंडागर्दी की हद पार रखी है। इसके साथ ही राज्यसभा के पूर्व सांसद मेघराज जैन ने भी गौड़ परिवार और हिंद रक्षक संगठन को क्षेत्र क्रमांक 4 में आतंक का पर्याय बताया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!