Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Oct, 2025 05:47 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रीगल तिराहा स्थित डीआईजी कार्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई,
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रीगल तिराहा स्थित डीआईजी कार्यालय पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मानपुर थाने में पदस्थ आरक्षक गजराज सिंह सिकरवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि आरक्षक की बेटी ईशा की हाल ही में बाणगंगा क्षेत्र में रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना से मानसिक रूप से व्यथित आरक्षक ने यह कदम उठाया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। आरक्षक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। बताया गया कि आरक्षक ने कुछ समय पूर्व विभागीय अधिकारियों को एक आवेदन दिया था, जिसमें उसने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं और मानसिक तनाव का उल्लेख किया था।
अधिकारियों ने बताया कि आवेदन की जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कार्यालय परिसर में हुई इस घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है।वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट तलब की है और मानपुर थाने के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, अस्पताल में भर्ती आरक्षक की स्थिति पर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं। यह घटना इस ओर इशारा करती है कि पुलिसकर्मियों पर बढ़ते मानसिक दबाव को लेकर विभाग को अब संवेदनशील और ठोस कदम उठाने की सख्त आवश्यकता है।