MP में बुलंद हैं चोरों के हौसले, सोयाबीन से भरा ट्रक कृषि उपज मंडी से हुआ चोरी, व्यापारी को हुआ बड़ा नुकसान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 Oct, 2023 08:08 PM

the courage of thieves is high in mp

विदिशा जिले के शमशाबाद नगर की कृषि उपज मंडी से माहेष्वरी ट्रेडर्स का एक सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी हो गया। इस ट्रक में 234 क्विंटल सोयाबीन भरा हुआ था, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है।

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): विदिशा जिले के शमशाबाद नगर की कृषि उपज मंडी से माहेष्वरी ट्रेडर्स का एक सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी हो गया। इस ट्रक में 234 क्विंटल सोयाबीन भरा हुआ था, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, Shamshabad, Crime, Truck Theft

ट्रेडर्स द्वारा 4 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी से आशीष ट्रांसपोर्ट कंपनी गंज बासौदा के ट्रक को इंदौर के लिए भेजा था। लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक मालिक की मिली भगत से ट्रक को इंदौर ना ले जाकर चोरी करके घटना को अंजाम दिया है! वहीं व्यापारी द्वारा आज ट्रक नहीं पहुचने की सूचना पर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा जांच शुरु कर दी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!