हरी-भरी लकड़ियों के पीछे छुपा काला खेल, वन विभाग ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Aug, 2025 08:12 PM

उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी-पोंचिंग टीम ने छत्तीसगढ़ से ओडिशा जा रही अवैध सागौन लकड़ी पर बड़ी कार्रवाई की है।
गरियाबंद। (फारूक मेमन): उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी-पोंचिंग टीम ने छत्तीसगढ़ से ओडिशा जा रही अवैध सागौन लकड़ी पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ओडिशा के सोनपुर जिले में छापेमारी कर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती सागौन लकड़ी और 10 लाख रुपये की कीमत के दो पिकअप वाहन जब्त किए।
कार्रवाई के दौरान सागौन लकड़ी से बने सोफा, कुर्सी और पलंग भी बरामद हुए। जांच में खुलासा हुआ कि तस्कर रिज़र्व के रिसगांव रेंज से हरे-भरे पेड़ काटकर ओडिशा में बेचते थे।
वन विभाग ने इस अभियान में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि उपनिदेशक वरुण जैन ने की। वन विभाग ने इसे जंगल की लकड़ी की तस्करी रोकने और संरक्षित क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।