Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2025 07:46 PM

मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित बिरूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई
मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में स्थित बिरूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक वार्ड के एक कोने में नागिन दिखाई देने की खबर फैल गई। कुछ ही मिनटों में अस्पताल में भगदड़ जैसे हालात बन गए और स्टाफ से लेकर मरीजों तक में डर का माहौल पैदा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागिन दीवार की ओर तेजी से चढ़ रही थी। उसे देखते ही कर्मचारियों का रंग उड़ गया और सभी अपने-अपने कमरों से बाहर भागते नजर आए। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल कर्मी और मरीजों की घबराहट साफ दिखाई दे रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। हालांकि नागिन वहां कैसे पहुंची, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत बिल्डिंग की सुरक्षा, साफ-सफाई और संभावित रास्तों की जांच कराई। साथ ही सांप पकड़ने वाली टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे हालात पहली बार देखने को मिले हैं, जिससे मरीजों और स्टाफ दोनों में दहशत फैल गई थी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं।