MP के सबसे बड़े अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही, अब किया ऐसा काम कि हो रही किरकिरी,मरीज परिजन ने बनाया वीडियो

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Nov, 2025 05:24 PM

another major negligence in mp s biggest hospital

दौर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। इलाज के लिए भर्ती रौशनी नाम की महिला को एक्सपायरी डेट की सलाइन चढाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इंदौर (सचिन बहरानी):इंदौर में प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। इलाज के लिए भर्ती रौशनी नाम की महिला को एक्सपायरी डेट की सलाइन चढाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया।

PunjabKesari

महिला के पति ने जब एक्पाइरी डेट देखी तो उसके भी होश उड़ गए, उसने अस्पताल में मौजूद स्टाफ से इस मामले की शिकायत की। महिला के पति का आरोप है की अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही बरतते हुए मरीज को एक्सपायरी सलाइन चढ़ाई है जिससे उसकी जान पर बन सकती थी।

PunjabKesari

इधर इस मामले में अस्पताल प्रबंधन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि सलाइन की एक्सपायरी डेट अगस्त 2025 थी लेकिन  समय रहते स्टाफ ने बोतल हटा ली थी और इसी बीच वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।

इधर इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी  कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा की अस्पताल में अगर मरीज के इलाज में इस तरह की लापरवाही की गई है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजयवर्गीय ने इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

गौर करने वाली बात है कि MYH में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन लगता नहीं है कि अस्पताल प्रबंधन उनसे कुछ सीखने को तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!