Edited By meena, Updated: 01 Dec, 2025 05:46 PM

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में खेल-खेल में रतनजोत के जहरीले बीज खा लेने से चार मासूम बच्चों की अचानक तबीयत अचानक बिगड़ गई...
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में खेल-खेल में रतनजोत के जहरीले बीज खा लेने से चार मासूम बच्चों की अचानक तबीयत अचानक बिगड़ गई। लगातार उल्टियां और हालत नाजुक होने पर परिजन बच्चों को पहले मंडलेश्वर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया। फिलहाल सभी बच्चों का उपचार जारी है और डॉक्टरों के अनुसार वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
महेश्वर के वार्ड नंबर 14 में बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि बच्चों ने खेलते समय रतनजोत के बीज काजू समझकर खा लिए। थोड़ी ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां शुरू हो गईं। परिजन तुरंत मण्डलेश्वर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। मण्डलेश्वर से डॉक्टरों ने खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया।

जिला अस्पताल में डॉ. शशिकांत ने बताया कि "बच्चों की हालत अभी स्थिर है। पेट साफ कर दिया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं… उपचार जारी है। परिजन फिरोज खान ने बताया। "बच्चों ने खेल-खेल में काजू समझकर रतनजोत के बीज खा लिए। लगातार उल्टी होने लगी तो हम उन्हें मंडलेश्वर अस्पताल ले गए। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।