सात समंदर पार से वोट डालने घर पहुंचा शख्स, 40 साल की उम्र में एक बार भी नहीं किया था मतदान

Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2022 03:02 PM

the man reached home to cast his vote from across the seven seas

शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है,  जहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक नजर आ रहे हैं

शहडोल(अजय नामदेव): शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है,  जहां अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक नजर आ रहे हैं, एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां सात समंदर पार से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर धनपुरी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचा है।

PunjabKesari

शहडोल में मतदान को लेकर लोगों में किस तरह से उत्साह है इसका एक अच्छा उदाहरण तब देखने को मिला जब दुबई से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिर्फ वोटिंग करने के लिये पहुंचा, धनपुरी के रहने वाले वसीम अहमद जिनकी उम्र 40 साल के लगभग है, वह दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं, पिछले 9 साल से वहां नौकरी कर रहे हैं और आज धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं तो यहां पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं, उन्होंने धनपुरी के वार्ड नंबर 17 में अपना बहुमूल्य मत दिया।

PunjabKesari

बता दें कि वसीम अहमद धनपुरी में ही पढ़े लिखे हैं और फिर उसके बाद मुंबई में नौकरी करने गए और मुंबई के बाद से दुबई में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं। सात समंदर पार से सिर्फ वोटिंग करने आए वसीम अहमद कहते हैं कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में एक बार भी वोटिंग नहीं की थी और वोटिंग करने को लेकर वह काफी उत्साहित थे इसीलिए स्पेशली छुट्टी लेकर वह धनपुरी पहुंचे हुए हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हुए हैं और उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सुबह से ही उत्साहित हैं और अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और अब उनका मानना है कि वह हर बार जब चुनाव होंगे चाहे विधानसभा लोकसभा नगरीय निकाय कोई भी चुनाव होंगे वह कहीं भी रहेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचेंगे,  वसीम अहमद लोगों से भी अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों से निकालकर अपने मत का प्रयोग करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!