Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Oct, 2025 01:19 PM

प्रदेश के छतरपुर जिले में मेला मैदान में झूला ठेकेदार और नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया के पति, सुरेंद्र पप्पू चौरसिया के बीच तीखी बहस हुई
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मेला मैदान में झूला ठेकेदार और नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया के पति, सुरेंद्र पप्पू चौरसिया के बीच तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जानकारी के अनुसार, विवाद की वजह मेले में दुकानों की संख्या बढ़ाने का निर्णय था। इस बार दुकानों को पहले से अधिक जगह दी गई, जबकि मैदान का आकार वही पुराना रहा। इससे झूला लगाने के लिए निर्धारित स्थान छोटा पड़ गया। ठेकेदार ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद और गहरा गया।
गुस्से में आए सुरेंद्र पप्पू चौरसिया ने नगरपालिका अमले को बुलाकर झूले वाले को आदेश दिया कि वह अपने झूले समेटकर मैदान छोड़ दे, अन्यथा कार्रवाई होगी। उनके इस अप्रत्याशित आदेश के बाद मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोग इस घटना पर सोशल मीडिया में भी चर्चा कर रहे हैं और कई ने कहा कि “इस बार झूले की जगह झगड़े ज्यादा हो रहे हैं।”