सीहोर की शान है लाल पत्थरों से बना मध्य भारत का पहला चर्च, स्कॉटलैंड की चर्च की कॉपी के नाम से है मशहूर

Edited By meena, Updated: 24 Dec, 2022 01:16 PM

the pride of sehore is the first church in central india made of red stones

सीवन नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक चर्च जो कि 150 वर्षों से पूरी शान से आज भी खड़ा है। इस चर्च की तुलना पूरे भारत के ऐतिहासिक चर्चों से की जाती है। 27 सालों के अथक प्रयास व परिश्रम का परिणाम है ये ऑल सेंट चर्च।

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीवन नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक चर्च जो कि 150 वर्षों से पूरी शान से आज भी खड़ा है। इस चर्च की तुलना पूरे भारत के ऐतिहासिक चर्चों से की जाती है। 27 सालों के अथक प्रयास व परिश्रम का परिणाम है ये ऑल सेंट चर्च। इसे स्कॉटलैंड के चर्च की तरह तैयार किया गया है। इसलिए इस चर्च को स्कॉटलैंड के ऐतिहासिक चर्च की कॉपी भी कहा जाता है। इसका निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में सन 1868 में सीहोर में पदस्थ पोलिटिकल एजेंट जे डब्लू ओसबोर्न ने कराया था। लाल पत्थरों से निर्मित यह चर्च मध्य भारत का पहला चर्च है।

PunjabKesari

सीहोर जिले की एक महत्वपूर्ण आकर्षक इमारतों में से एक है। जिसमें ब्रिटिश काल के फौजी, अधिकारी प्रार्थना के लिए यहां एकत्रित होते थे क्योंकि सीहोर तत्कालीन ब्रिटिश शासन की छावनी थी।

PunjabKesari

यह चर्च पुरातत्व विभाग द्वारा संग्रहित इमारतों की सूची का एक हिस्सा है और अपनी भव्यता एवं सौंदर्य के कारण पूरे प्रदेश के आकर्षण का केंद्र है। चर्च को खास लड़कियों से बनाया गया है जो कि करीब 152 साल बाद भी वैसी ही स्थिति में है। यहां पर लगभग 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

PunjabKesari

150 वषों से अपने कंधे पर शान से खड़ा ये ऐतिहासिक चर्च अब जीणोद्धार के लिए विगत 5 वर्षों से तरस रहे है नगर में ईसाई परिवार सीमित संख्या ने होने के कारण इस ऐतिहासिक इमारत के वजूद पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

PunjabKesari

फादर रोहित चौहान कहते है कि अगर इस ऐतिहासिक इमारत के रख रखाव के लिए प्रसाशन आगे नहीं आया तो आने वाले समय में ये इमारत इसिहास के पन्ने पर दर्ज नजर आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!