CM राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला टीचर से छेड़छाड़ के आरोप, बोलीं- 4 माह की गर्भवती हूं, नहीं हो रही कार्रवाई

Edited By meena, Updated: 04 Nov, 2025 08:42 PM

the principal of a cm rise school has been accused of molesting a female teacher

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंद्रनगर मे सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रनगर में पदस्थ एक महिला शिक्षक....

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंद्रनगर मे सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रनगर में पदस्थ एक महिला शिक्षक ने प्रभारी प्राचार्य कृष्णकांत अग्निहोत्री पर अभद्रता, बुरी नियत से छेड़छाड़ एवं अश्लील शब्दों के प्रयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदिका ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह विद्यालय में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका हैं और वर्तमान में चार माह की गर्भवती हैं।

PunjabKesari

शिक्षिका के अनुसार 29 अक्टूबर 2025 को उनके साथ अनुचित व्यवहार की घटना घटी थी, जिसकी जानकारी उन्होंने 30 अक्टूबर को लिखित रूप से डीईओ और महिला थाने में संबंधित अधिकारी को दी थी। उन्होंने बताया कि मौखिक रूप से भी अपनी पीड़ा वरिष्ठ अधिकारियों को बताई थी, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन शिक्षिका का कहना है कि आज दिनांक तक प्रभारी प्राचार्य के. के. अग्निहोत्री के खिलाफ न तो कोई ठोस कदम उठाया गया है और न ही थाना बमीठा में एफआईआर दर्ज की गई है। इस कारण आरोपी प्रभारी प्राचार्य के हौसले बुलंद हैं और वे उन पर दबाव बनाकर धमका रहे हैं। शिक्षिका ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और तत्काल एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाया जाए।

इसी बीच धमौरा में एक शिक्षक हरिश्चन्द्र पटेल को छात्र छात्राओं के साथ अश्लिल हरकत करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था वहीं दूसरी ओर एक शिक्षका के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार शिकायत करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

PunjabKesari

केके अग्रिहोत्री को छतरपुर बीआरसी के पद से वर्तमान कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हटाया था..

गौरतलब हो कि केके अग्रिहोत्री को छतरपुर बीआरसी के पद से वर्तमान कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हटाया था और उनकी गतिविधि ठीक न होने के कारण उन्हें बीआरसी के पद से अलग किया थाष लेकिन तत्कालीन डीईओ राजेन्द्र प्रजापति ने उन्हें सीएम राइज स्कूल चन्द्रनगर का प्राचार्य का पद दिया था। परंतु अपनी कार्यशैली के कारण कृष्णकांत अग्रिहोत्री फिर सुर्खियों में आए और स्कूल की अधिकांश महिलाएं इनके व्यवहार और कार्यशैली से अच्छी खासी परेशान हैं। महिला शिक्षकों में प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध अच्छा खासा आक्रोश देखा गया है। शिक्षिका ने इस संबंध की शिकायत दो बार छतरपुर कलेक्टर से भी की जिला शिक्षा अधिकारी को भी एक आवेदन दिया परंतु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। संभवत: एक दो दिन में महिला शिक्षक प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन कर सकती है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शंकर पांडे से दूरभाष पर चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि एक महिला शिक्षक ने एक आवेदन दिया था जिस पर राजनगर बीईओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है और प्रभारी प्राचार्य केके अग्रिहोत्री को हटाने के लिए कार्यवाही प्रस्तावित कर दी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!