SIR के बाद जारी मतदाता सूची से भारी हेरफेर, गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर से टकराई जिला कांग्रेस

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 06:50 PM

the voter list released after the sir summary revision in seoni shows signific

वर्ष 2025 की एस.आई.आर. प्रक्रिया के बाद निर्वाचक नामावली में कथित हेरफेर और दावे–आपत्तियों के नाम पर की जा रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी ने प्रशासन...

सिवनी (काबिज़ खान) : वर्ष 2025 की एस.आई.आर. प्रक्रिया के बाद निर्वाचक नामावली में कथित हेरफेर और दावे–आपत्तियों के नाम पर की जा रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मरावी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर महोदया से मुलाकात कर चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हुए तीखा ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस का आरोप है कि दावे–आपत्तियों के नाम पर सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद प्रारूप–7 में दर्ज आपत्तियों की न तो सही पहचान की जा रही है और न ही निष्पक्ष जांच।

बाहरी लोगों से भरवाए गए फार्म, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप

कांग्रेस ने विशेष रूप से सिवनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115 के नगरीय क्षेत्र के बूथ क्रमांक 263, 268, 270, 276, 277, 278, 284, 285, 288, 292 सहित कई अन्य बूथों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बाहरी क्षेत्रों और अन्य बूथों के व्यक्तियों द्वारा प्रारूप–7 भरकर आपत्तियां दर्ज कराई गईं, जो सीधे तौर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ है।

फर्जी आपत्तियों पर कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मरावी ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि हर आपत्तिकर्ता से शपथ पत्र और वैध वोटर आईडी प्रमाण लेकर जांच नहीं की गई और झूठी आपत्तियां दर्ज कराने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला मानेगी।

कांग्रेस ने प्रशासन से सिवनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों 114, 115, 116 और 117 के अंतर्गत प्रारूप–7 में दर्ज सभी आपत्तियों की प्रमाणित प्रतिलिपि सार्वजनिक करने की भी मांग की है।

प्रशासन को चेतावनी

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी सड़क से लेकर निर्वाचन आयोग तक संघर्ष तेज करेगी।  इस अवसर पर शिव सनोडिया, आजम दीवान अली, यशपाल भलावी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर अहमद, पार्षद राजिक अकील, जोएब जकी अनवर, अशोक नरेती, लक्ष्मण मरावी, किशोर तेकाम, नेपाल उइके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!