MP के इन 4 जिलों में होगा बहुत बड़ा बदलाव, CM मोहन ने लिया फैसला, लगा दी मुहर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Oct, 2025 01:16 PM

these four districts of mp will undergo major changes

मध्यप्रदेश में इंदौर मेट्रोपॉलिटन प्रोजेक्ट का विस्तार उज्जैन जिले के नागदा तक पहुँच गया है। दुर्गा नवमी के अवसर पर आयोजित विश्व युवा मंच के कन्या पूजन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागदा को इंदौर महानगर क्षेत्र का हिस्सा...

भोपाल: मध्यप्रदेश में इंदौर मेट्रोपॉलिटन प्रोजेक्ट का विस्तार उज्जैन जिले के नागदा तक पहुँच गया है। दुर्गा नवमी के अवसर पर आयोजित विश्व युवा मंच के कन्या पूजन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागदा को इंदौर महानगर क्षेत्र का हिस्सा बनाने की मंजूरी दे दी। इस प्रोजेक्ट के तहत उज्जैन के साथ-साथ धार, शाजापुर और देवास जिले के कुछ हिस्से इंदौर के उपनगर बनेंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, नागदा के मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में शामिल होने से जिले के गठन की संभावना पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह प्रक्रिया को थोड़ा जटिल बना सकता है। फिलहाल जिला बनने की संभावना कम दिखाई देती है। सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट में दो फोरलेन सड़कें भी शामिल हैं। देपालपुर-इंगोरिया सड़क को फोरलेन में बदलकर उज्जैन और पीथमपुर की यात्रा का समय कम किया जाएगा। साथ ही खाचरौद-रतलाम टू-लेन सड़क को भी फोरलेन किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस परियोजना को भोपाल और इंदौर को महानगर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस योजना से नगरों की आर्थिक गतिविधियों और आवागमन में सुधार की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!