Edited By Devendra Singh, Updated: 13 Jul, 2022 02:53 PM

आगर में घर जाते समय 7 बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें 3 बच्चों की मौत हो गई।
आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। कलेक्टर, एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही घायल बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से आगर मालवा के सोयतखुर्द निवासी तीन बच्चों की मौत हो गई।
प्रशासन ने 4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी
प्रशासन की ओर से आरबीसी 6-4 के तहत कार्रवाई करते हुए बच्चों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी राकेश कुमार ने बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। बच्चों का राजस्थान राज्य के झालावाड़ में घायल 4 बच्चों का इलाज चल रहा है।
घर से जाते समय हुआ था हादसा
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं एसपी राकेश कुमार पहुंचे। कलेक्टर ने राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल में चर्चा कर बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से घर जाते समय आकाशीय बिजली गिरने से 7 बच्चे गंभीर घायल हो गए थे। जिनमें से 3 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बाकि बच्चों का इलाज राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल में किया जा रहा है।