Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Aug, 2025 01:51 PM

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में घूमने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में घूमने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार देर रात तक रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और तीनों छात्रों के शव बरामद कर लिए। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र स्कूल की छुट्टी का फायदा उठाकर वाटरफॉल घूमने निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। जब उनकी तलाश की गई, तो हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और रेस्क्यू टीम ने पानी में सर्चिंग शुरू की। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए।
मृतकों की पहचान तनमय शर्मा (संस्कार सिटी निवासी), अश्विन जाट (धुवघट निवासी) और अक्षत सोनी (गोकुल नगर निवासी) के रूप में हुई है। तनमय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था, जबकि अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे।