Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 10:53 AM
रेहटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी के पास सड़क किनारे एक बाघ दिखाई दिया।
बुदनी। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुदनी में बुधवार रात्रि को रेहटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी के पास सड़क किनारे एक बाघ दिखाई दिया। जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों ने अपने मोबाइल में बाघ को चहलकदमी करते कैद कर लिया। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीबाया निवासी प्रदीप पटेरिया और मनीष मालवीय निवासी रेहटी अपनी कार से भोपाल से रेहटी लौट रहे थे। तभी ग्राम सेमरी के पास उन्हें सड़क किनारे बाघ दिखाई दिया, तो उन्होंने अपनी कार खड़ी कर बाघ का वीडियो बना लिया।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क किनारे बाघ बैठा हुआ है और मोटरसाइकिल भी निकल रही है, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्योंकि यह सड़क मार्ग भोपाल से रेहटी की ओर जाता है और इस पर काफी लोग देर रात्रि तक सफर करते हैं। बाघ सड़क किनारे काफी देर तक बैठा रहा, यह वीडियो ग्राम सेमरी के नजदीक का बताया जा रहा है।