मुंबई की एक्ट्रेस से परेशान होकर मां, पत्नी और युवक ने खाया जहर, लाइव वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 24 Dec, 2022 12:24 PM

tortured by mumbai girl 3 members of same family consumed poison

उज्जैन में दुष्कर्म के आरोपी युवक ने मां और पत्नी के साथ जहर खा लिया। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। लोहे के पुल निवासी एक युवक मुंबई में कपड़ों का कारोबार करता था। उसकी पहचान एक युवती से हो गई थी। बाद में युवती ने

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन में दुष्कर्म के आरोपी युवक ने मां और पत्नी के साथ जहर खा लिया। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। लोहे के पुल निवासी एक युवक मुंबई में कपड़ों का कारोबार करता था। उसकी पहचान एक युवती से हो गई थी। बाद में युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। युवक जमानत पर छूटकर उज्जैन आया। यहां भी युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। जेल से बाहर आने के बाद युवक ने अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसका उसने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया है। युवक का कहना है कि युवती उसे पैसों की डिमांड कर परेशान कर रही है तथा रुपये नहीं देने पर जहर खाने की धमकी दे रही है।

PunjabKesari 

जानकारी के अनुसार, युवक आशी खान निवासी लोहे का पुल है उसकी मां परवीन तथा पत्नी इंशा खान ने लाइव होकर जहर खा लिया। आशी खान और उसके परिवार के लोगों ने बताया कि मुंबई में रहकर खुद को अभिनेत्री बताने वाली युवती लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस कथित अभिनेत्री ने पहले भी मुंबई में ओशिवारा (अंधेरी वेस्ट) में और उसके बाद उज्जैन के महाकाल थाने में आशी खान के खिलाफ धारा 376 में प्रकरण दर्ज करवाया था। दोनों ही बार इस अभिनेत्री ने जमानत के नाम पर हम से लाखों रुपए वसूले थे लेकिन यह रुपए देने के बाद भी लगातार कथित अभिनेत्री उन्हें रुपयों को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रही थी। जिससे परेशान होकर ही उन्होंने जहर खाया था। जहर खाने के बाद आशी खान और उसका परिवार अस्पताल में उपचार ले रहा है। जबकि अस्पताल में ही मौजूद मुंबई की अभिनेत्री का कहना है कि आशी खान और उसके परिवार के लोग उस पर झूठा आरोप लगा रहे हैं, और उसे मारने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि मुंबई और उज्जैन दोनों ही प्रकरणों में आशी खान की जमानत उसने ही करवाई है, क्योंकि वह आशी से बहुत प्यार करती है और इसके बच्चे की मां बनने वाली है। उसे यह नहीं पता था कि आशी पहले से शादीशुदा है वह तो सिर्फ उसी के साथ रहना चाहती है। इसीलिए उसने उसकी जमानत करवाई थी और यह जमानत इसी शर्त पर हुई थी कि वह मुझसे शादी करेगा और अपने बच्चे की जिम्मेदारी लेगा। लेकिन जमानत होने के बाद वह मुकर गया और अब उसे गलत साबित करने के लिए जहर खाकर झूठा ढोंग कर रहा है। इस मामले मे सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया की पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही कायमी की जाएगी।

लिव-इन में था आशी खान

आरोपी आशी खान उज्जैन में तोपखाना इलाके का रहने वाला है। मुंबई में ओशिवारा (अंधेरी वेस्ट) में रहकर गारमेंट्स का बिजनेस करता है। एयर होस्टेस आसाम की रहने वाली है। मुंबई में एयरलाइंस कंपनी में जॉब करती है। उज्जैन के माधवनगर थाने में शिकायत करते हुए उसने बताया कि 2 साल तक लिव-इन में रखकर आरोपी उसके साथ रिलेशन बनाता रहा। कहता था शादी करूंगा। बाद में वह बदल गया। इस पर अप्रैल 2022 में उसके खिलाफ मुंबई पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था।

गुरुवार को ही जमानत पर जेल से छूट कर आया था आशी

लोहे का पुल निवासी आशी खान मुंबई में गारमेंट का काम करता था। वहां उसकी पहचान एक युवती से हुई थी। युवती गुवाहाटी की रहने वाली है। युवती ने आशी के खिलाफ मुंबई में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। वहां से जमानत पर छूटने के बाद युवक उज्जैन आ गया था। यहां भी युवती ने उसके खिलाफ मारपीट व अभद्रता का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को ही युवक जमानत पर जेल से छूट कर आया था। इसकी जानकारी मिलने पर युवती सुबह उसके घर पहुंच गई और उस पर रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगी। जिससे परेशान होकर आशी खान ने अपनी मां परवीन तथा पत्नी इंशा खान के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!