शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, दो सदस्य गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 05 Nov, 2024 07:23 PM

two members arrested for cheating in the name of investment

इंदौर क्राइम ब्रांच ने निवेश के नाम पर ठगने वालों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने निवेश के नाम पर ठगने वालों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाली राजस्थान की एक अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। फरियादी अमित उपाध्याय ने शिकायत की थी यूएसबी स्कुरिटी नाम से कंपनी बनाकर रुपया इन्वेस्ट कराया गया था।

PunjabKesari

इंदौर क्राइम ब्रांच को बीते काफ़ी समय से शेयर ट्रेडिंग ठगी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि फर्जी निवेश के नाम पर फरियादी अमित उपाध्याय के साथ आरोपियों ने यूएसबी सिक्योरिटी के नाम पर एक फर्जी कंपनी बनाकर कर फ़रियादी से फर्जी कंपनी में क़रीब 26 लाख रुपए निवेश करवाए गए। क्राइम ब्रांच ने जब इस पूरे मामले में जांच की तो पाया कि इस गैंग ने देश के 11 राज्यों करीब 28 आवेदकों से फ्रॉड किया गया है। क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी विनय यादव को रतलाम और दूसरे आरोपी राहुल यादव को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ़्तार किया गया है। आरोपी विनय यादव के बैंक एकाउंट को खंगालने पर उसके एकाउंट में करीब 6 करोड़ 50 लाख रूपए की ट्रांजेक्शन पाया गया यह पूरी राशि देश 11 राज्यों के 28 आवेदकों से ठगी गई राशि है। वही अब पकड़े गए आरोपियों की जानकारी अन्य राज्यों को भी दी जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!